Sari Duniya Me Bhajta Mere Bhole Ka Danka
सारी दुनिया में भजता मेरे भोले का डंका,
वो बैठे बिठाए ध्यान करे अपने भगतो का
तू तीनो का त्रिपुरारी तेरा तांडव अलबेला है,
है नील कंठ महादेव तूने विष का पिया प्याला है,
तू दया वान देदी तूने सोने की लंका
सारी दुनिया में भजता मेरे भोले का डंका,
भोले की मस्ती जिस पे चडी वो दुनिया भूल जाता है
वो जिस पर थोड़ी करे दया वो भक सागर तर जाता है
वो आस करेगा पूरी न रखना शंका
सारी दुनिया में भजता मेरे भोले का डंका,
भूतो प्रेतों की टोली तेरे आगे पीछे रहती है
श्मशान है भोले घर तेरा तेरे सिर से गंगा बेहती है
तू भाव का भूखा भोले न भूखा धन का
सारी दुनिया में भजता मेरे भोले का डंका,

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile