Sai Baba Aaja
मेरे साई बाबा साई बाबा साई बाबा आजा,
मेरी विनीती आके सुन ले दर्शन तो दिखा जा,
मेरे साई बाबा साई बाबा साई बाबा आजा…….
दर्शन के तेरे आई बाबा द्वारे,
दे दो ध्यान हमपे साई हमारे,
अब कितना तड़पाएगा मंजिल तो दिखा जा,
मेरे साई बाबा साई बाबा साई बाबा आजा……
सुनलो पुकार मेरी दया बरसा दो,
तुमसे है जीवन मेरी बिगड़ी बना दो,
तू सबका मालिक एक है क्या गलती मेरी बता जा,
मेरे साई बाबा साई बाबा साई बाबा आजा…….

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म