Sabko Mile Tera Hi Sath
तेरी शरण में आके जिसने करी पुकार,
तेरी करुणा ने किया उसका ही उद्धार…….
सबको मिले तेरा ही साथ साई बाबा रे,
सबके सिर पे हो तेरा ही साथ साई बाबा रे,
साई बाबा रे के साई बाबा रे…….
तेरे दर पे सभी सवाली दर्शन को आये,
तेरी शरण में आके मुराद वो पाए,
सुनता है सबकी बात साई बाबा रे…..
माँ की निराशा को तू आशा में बदले,
जो हो मुसीबत की मारी दर पे संभले,
खत्म होती गम की रात साई बाबा रे…..
तेरी सूरत सी नहीं साई कोई मूरत,
सारे जग में तुझसे ना कोई खूबसूरत,
करे खुशियों की बरसात साई बाबा रे……
श्रद्धा से बाबा जिसने तुझे पुकारा है,
साई तू बना उसी का ही सहारा है,
सबको तुमने दी सौगात साई बाबा रे………

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म