Baba Shirdi Wale Pawan Tera Dham
हे साईं राम हे साईं राम
बाबा शिर्डी वाले पावन तेरा धाम
हे साईं राम हे साईं राम……
तू है दयालु घना दूर मत रेहना,
मैं नही केहता तेरे भगतो का केहना,
हो मैं तो रटू ॐ साईं सुबहे शाम,
हे साईं राम हे साईं राम….
सिर पे पगड़ी कुरता धोती पैरो में छाले,
मुझको मेरे बाबा अपना नोकर बना ले,
हो मेरा होजा बाबा क्ल्याल,
हे साईं राम हे साईं राम…….
विकास सेन सचा मार्ग दिखा दिए साफ़ तू,
बालक है उतम छोकर कर दिए माफ़ तू,
हो विनती यही है बना दे बिगड़े काम,
हे साईं राम हे साईं राम……..

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म