डम डम डमरू भाजे मेहके डाली डाली है

Dam Dam Damaru Bhaje Mehake Dali Dali Hai

हो भोले तेरे पर्वत पे कैसे छा रही छटा निराली है

भुत प्रेत संग में नाचे तेरे भारी धूम मचाई है
काले शेष नाग तेरे गल में न्यारी छटा दिखाई है,
शीश पे तेरे गंगा सोहे कानन कुंडल बाली है
डम डम डमरू भाजे मेहके डाली डाली है,

तीन लोक के नाथ है स्वामी तुम ही अंतर यामी हो
जगत पिता परमेश्वर तुम ही सारे जग के स्वामी हो
दुखियो के दुःख हरने वाले वचन न जाए खाली है
डम डम डमरू भाजे मेहके डाली डाली है,

गोरा मैया संग आप के जोड़ी लगे महान दिखे
भांग धतुरा गुट मार के मस्त मगन में ध्यान दु
विकास चोदरी भोले बाबा तेरे दर का सवाली है
डम डम डमरू भाजे मेहके डाली डाली है,

Leave a comment