Damaru Wale Maiya Gaura To Deewani Ho Gayi
प्रेम में दीवानी गौरा रानी हो गई,
ओ डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई…..
माँ बाबा ने बड़ा समझाया,
काहे जोगी तेरे मन भाया,
भोले तुम्हरे नाम ज़िन्दगी हो गई,
ओ डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई…..
राज महल मोहे अब ना सुहाए,
मेरे मन को कैलाश ही भाए,
मैं तो भोले बाबा की दासी हो गई,
डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई…..
ना पहनू मैं शाल दुशाले,
मेरे मन भाए डमरू वाले,
कैसी ये अजब कहानी हो गई,
डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई…..
भोले संग कैलाश मै जाऊं,
गंगा जल मैं उनको चढ़ाऊ,
दुनिया ये सारी बेगानी हो गई,
डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile