Hai Aapke Hatho Me Meri Bigadi Bana Dena
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना,
है आपके हाथों में मेरी बिगड़ी बना देना,
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना…..
तुम शंख बजाकर के दुनिया को जगाते हो,
डमरु की मधुर धुन से सत मार्ग दिखाते हो,
मैं मूरख सब मेरे अवगुण को भुला देना,
भोले मेरी नैया को….
चहूं ओर अंधेरा है तूफान ने घेरा है,
कोई राह नहीं दिखती एक तुम पर भरोसा है,
एक आस लगी तुमसे मेरी लाज बचा लेना,
भोले मेरी नैया को…
ए जगदंबा के स्वामी देवा दी देव नमामि,
सबके मन की तुम जानो शिव शंकर अंतर्यामी,
दुख आप मेरे मन का महादेव मिटा देना,
भोले मेरी नैया को….
महादेव जटा में तुमने गंगा को छुपाया है,
माथे पर चंद्र सजाया विषधर लिपटाया है,
मुझे नाथ गले अपने महाकाल लगा लेना,
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile