Hey Shiv Pita Parmatma
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ज्ञान को सूरज है तू सारे जगत की आत्मा,
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना।।
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ॐ हरिओम ॐ हरिओम ॐ हरिओम।।
शिव है अक्षर है शिव गणित है,
शब्द शिव गुणगान शिव,
ज्ञान शिव विज्ञानं शिव,
कंठ शिव वाणी भी शिव है,
शिव हमारी चेतना।।
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ज्ञान को सूरज है तू सारे जगत की आत्मा,
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना………..
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ॐ हरिओम ॐ हरिओम ॐ हरिओम………..
आँख की ज्योति भी शिव है,
हाथ की शक्ति भी शिव है,
मन भी शिव मस्तक भी शिव है,
श्रद्धा भी शिव भक्ति भी शिव,
शिव ही शिव होरही है शिव तेरी आराधना…………
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ज्ञान को सूरज है तू सारे जगत की आत्मा,
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना……….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile