Daani Bada Hai Bholenath
दानी बड़ा है भोलेनाथ पूरी करे ये मन की मुराद,
देख लो माँग के माँग के तेरा बिगड़ा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा…..
दीनदयालु कहे इसको जमाना,
काम है इसका किश्मत जगाना,
ओ भोले के दर पे जिसने अरजी लगाई है,
हाथों ही हाथ उसकी हुई सुनवाई है,
देख लो माँग के माँग के तेरा बिगडा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा…..
देवों का देव तीनों लोकों का स्वामी,
देखी दातारि हुई दुनिया दिवानी,
ओ राजा बनाये पल भर मे भिखारी को,
करदे निहाल भोले अपने पुजारी को,
देख लो माँग के माँग के तेरा बिगडा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा…..
भोला भाला है दिल इसका बडा है,
देखे कभी ना कोन लेने खडा है,
ओ रावण को सोने की लँका दे डाली,
दर से लोटाया नहीं किसी को भी खाली,
देख लो माँग के माँग के तेरा बिगडा मुक्कदर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी खुशियों से भर जायेगा…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile