Bhole Bhandari Ye Tumse Kaisa Nata Hai
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है,
मै दुःख में याद करू तु दौड़ा आता है………..
जहर पिया तुमने जग को अमृत दिया,
अपने भक्तो के लिए ना जाने कितना सहा,
ये सारा जग तुमसे ये प्रेम जताता है,
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है……..
मुश्किलों से मै अब नही घबराता हु,
आता जब संकट बम भोले गाता हु,
तब जाकर मुझको चैन आता है,
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है……..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile