Chal Re Musafir
ओ मेरे भोले तेरी कृपा से हमको सब कुछ मिला,
तू है आदि तू ही अनंता तुझ से ही सब हुआ,
ओ मेरे भोले बाबा ओ मेरे भोले बाबा आया दर तेरे आया,
कर दे करम अब तो अब न सबर मुझको आया दर तेरे आया………..
चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे में,
झूम झूम नचेंगे झूम झूम गाएँगे भोले के दरबारे में,
चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे में,
झूम झूम नचेंगे झूम झूम गाएँगे भोले के दरबारे में……….
चाहे पग में काँटे गड़े मंज़िल तो बस तू चाहिए,
अब जग से में कहता रहु सब मिलकर उसके दर जाईये,
झूम झूम नचेंगे झूम झूम गाएँगे भोले के दरबारे में,
चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे……….
तू है बाबा बेटा हु में तेरे सिवा कुछ न जाणु में,
तेरी महिमा सबनने कही दर से न जाये खाली कोई,
झूम झूम नचेंगे झूम झूम गाएँगे भोले के दरबारे में,
चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे……..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile