Tu Raja Ki Chhori Main Su Damaru Wala Rai
मेरा बणकै बन्दडा आजा भोले ले जा डोली हो,
तेरी गेल्या चालूंगी फेर बणके भोली हो,
तेरी गेल्या चालूंगी फेर बणके भोली हो…….
हो ज्यागी बीरान घणी रंग पड़ ज्या काला रै,
हो ज्यागी बीरान घणी रंग पड़ ज्या काला रै,
तू राजा की छोरी मैं सूं डमरु वाला रै,
तू राजा की छोरी मैं सूं डमरु वाला रै……..
घणे दिन की सपने देखूं सूं,
ना करिये तू झोड़ा,
तेरा मेरा एंडी लागै,
भोले यो जोड़ा,
हाँ तेरा मेरा एंडी लागै,
भोले यो जोड़ा……
कती झोली करकै माँगू सूं,
मेरी भर दे झोली हो,
तेरी गेल्या चालूंगी फेर बणके भोली हो,
तेरी गेल्या चालूंगी फेर बणके भोली हो………
तू सोने की मैं पीली सै,
मेरे नाग रहवै गल में,
तेरी रह-रह माटी हो ज्यागी,
मेरी गेल्याँ जगल में,
तेरी रह-रह माटी हो ज्यागी,
मेरी गेल्याँ जगल में……
मैं भाँग रगड़ कै पीऊं रोज,
ना करता टाला ला रै,
तू राजा की छोरी मैं सूं डमरु वाला रै,
तू राजा की छोरी मैं सूं डमरु वाला रै…
मैं नखरे वखरे शिव शम्भू,
ना कदे दिखाऊँगी,
प्याऊँ घोट के भाँग,
मैं तेरी टहल बजाऊँगी,
प्याऊँ घोट घोट के भाँग,
मैं तेरी टहल बजाऊँगी…….
मैं बण के रहूँगी दासी मन्ने लेजा तौली हो,
तेरी गेल्या चालूंगी फेर बणके भोली हो,
तेरी गेल्या चालूंगी फेर बणके भोली हो…….
घणी हठीली पार्वती तू मार गयी बाजी,
मस्त मलंगा भोला यो तन्ने कर लिया राजी,
मस्त मलंगा भोला तन्ने कर लिया राजी…….
अजय हूडा बरके भक्तां का रहूँ सदा रूखाला रै,
तू राजा की छोरी मैं सूं डमरु वाला रै,
तू राजा की छोरी मैं सूं डमरु वाला रै…….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile