Teri Seva Karunga
शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा
देवा देवा देवा देवा महादेवा,
तेरे चरणों में रहके करूँ सेवा,
देवा देवा देवा देवा महादेवा,
तेरे चरणों में रहके करूँ सेवा,
कर्म मेरा काम,
धर्म तेरा नाम है,
जीऊँ तेरे लिए,
और तेरे लिए मरूंगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा रे देवा
जन्मो से तुझको ढूँढा है,
इस जनम में तुझको पाया है,
दूर रहले बाबा जितना तू,
संग मेरे तेरा साया है,
तेरे ही होने से मेरी ये,
ज़िन्दगी आज शान में,
तेरे ना होने से मेरी,
ज़िन्दगी है बीरान में,
कर्म मेरा काम,
धर्म तेरा नाम है,
जीऊँ तेरे लिए,
और तेरे लिए मरूंगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
तेरा नाम ही है काफी बस मेरे लिए,
फिर ज़िन्दगी में कोई गम नहीं,
तू जो भोलेनाथ सुन खड़ा,
ये भी भोले कोई कम नहीं,
तू ही इबादत है,
तू ही तो चाहत है,
तू ही हर पुकार है,
तू ही तो राहत है,
तू ही अनादत है,
तू ही मेरा अधिकार है,
कर्म मेरा काम,
धर्म तेरा नाम है,
जीऊँ तेरे लिए,
और तेरे लिए मरूंगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा रे देवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा रे देवा

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile