Shiv Shambhu Shankar Bhole
एक पुष्प ओर एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की दार,
इतनी सी भक्ति से होता भक्तों का उद्धार,
नाम है ऊँचा देवों में इनका,
वंदना करते इनकी देवी देवता,
शिव शम्भु शंकर भोले,
शिव शम्भु शंकर भोले,
हाथों में डमरू जिनके काल नाग साथ,
लीला अपरम्पार है जिनकी वो है भोलेनाथ,
शिव शम्भु शंकर भोले………..
शंकर सबके संकट हरते,
बाधाओं को दूर वो करते…-2
योगी मुनि सब ध्यान लगावे,
शारद नारद भी शीश नवावे,
शिव शम्भु शंकरा भोले,
हम सबके संकटहारि,
हम सबके आप ही स्वामी,
जय जय जय अनंतकारी,
जय जय जय जय अविनाशी,
शिव शम्भु शंकरा भोले….
उनसे ही है दुनिया सारी,
शृष्टि के वो है पालनहारी,
नाम है ऊँचा देवों में इनका,
वंदना करते इनकी देवी देवता,
एक पुष्प ओर एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की दार,
इतनी सी भक्ति से होता भक्तों का उद्धार…….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile