Ham Tumhare The O Bhole
शिव शंकर शरणम् ममः
रामेश्वर शरणम् ममः
तुम हमारे थे ओ भोले,
तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे,
ओ मेरे शंभू..
ओ मेरे भोले, ओ मेरे शंभू
हम तुम्हारे थे ओ भोले,
हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहेंगे,
ओ मेरे शंभू….
तुम्हे छोड़ ओ भोले शंकर कोई ना मीत हमारा,
तुम्हे छोड़ ओ भोले शंकर कोई ना मीत हमारा,
किसके द्वारे जाए पुकारू और ना कोई सहारा,
अब तो अपनी शरण में ले लो, ओ मेरे शंभू,
तुम हमारे थे ओ भोले,
तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे,
ओ मेरे शंभू…
हम तुम्हारे थे ओ भोले,
हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहेंगे,
ओ मेरे शंभू…
हम हैं भोले भक्त तुम्हारे, तुम हो नाथ हमारे,
हम हैं भोले भक्त तुम्हारे, तुम हो नाथ हमारे,
हम भूलों की भटकी नैया, भोले तेरे सहारे,
आओ नैया पार लगा दो, ओ मेरे शंभु,
तुम हमारे थे ओ भोले,
तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे,
ओ मेरे शंभू…
हम तुम्हारे थे ओ भोले,
हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहेंगे,
ओ मेरे शंभू…
शिव शंकर शरणम् ममः
रामेश्वर शरणम् ममः
दास कि बिनती सुन लीजो,
ओ देवों के देव,
दास कि बिनती सुन लीजो,
ओ देवों के देव,
आखरी आस यही जीवन की,
पूरी करो महादेव,
एक बार हृदय से लगालो, ओ मेरे शंभू,
तुम हमारे थे ओ भोले,
तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे,
ओ मेरे शंभू…
हम तुम्हारे थे ओ भोले,
हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहेंगे,
ओ मेरे शंभू…

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile