Bhole Baba Chale Hai Aaj
भोले बाबा चले हैं आज,
गौरां ब्यावन नं
संग भूतों की लेके बारात,
गौरां बयावन नं॥
दूल्हे राजा है निराला,
गल सर्पों की माला,
गल सर्पों की माला,
जटा में बहती गंगा मैया,
तन पे है मृग छाला,
तन पे है मृग छाला,
देखो डमरू बजाए आज,
डम डम डमरू बजाए आज,
गौरां बयावन नं,
भोले बाबा चले हैं आज…..
ब्रह्मा विष्णु स्वर्गलोक से,
संग देवों के आए,
संग देवों के आए,
शिव गण देखो मस्त मग्न हो,
झूमें नाचें गाए,
झूमें नाचें गाए,
तीनों लोकों का लेके साथ,
तीनों लोकों का लेके साथ,
गोरां ब्यावन नं,
भोले बाबा चले हैं आज….
गौरा मैया बनी दुल्हनियां,
मन इच्छा वर पाए,
मन इच्छा वर पाए,
हाथों में वर माला लेके,
मंद मंद शर्माए,
मंद मंद शर्माए,
संग ‘अमित’ भी आया है आज,
संग ‘अमित’ भी आया है आज,
गोरां ब्यावन नं,
भोले शंकर चलें हैं आज…

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile