Mahakal Ki Gulami Mere Kaam Aa Rahi Hai
उनकी ही कृपा से,
एकदम मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हु जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है…..
भोले कि भक्ति का है एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस फायदा ही फायदा,
मैंने भी तो कि है भक्ति तेरे नाम कि,
बिगड़ी बनादी तूने मेरे नाम कि,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है…..
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे….
मेरी मंजिल है अलग,
मेरा मकसद है अलग,
मै हु तेरा ही दीवाना दीवाना दीवाना….
मुझे छेड़े ना जमाना,
मै हु भोले का दीवाना,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे….
मेरी फूलो कि दुकान,
मेरा बन गया मकान,
तेरी कि कृपा मुझे मिला ये मुकान,
मेर उज्जैन के महाकाल,
मेर उज्जैन के महाकाल………
मेरे भोले कि सवारी आई,
शिव जी कि सवारी आई,
आई उज्जैन नगरिया,
शिव जी कि सवारी आई….
सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ,
हर हर महादेव नारा लगाओ,
देखो सोने कि मुरतिया बोले सुरतिया,
देखो मोहनी मुरतिया शिव जी सवारी….
मेरे भोले कि सवारी आई,
शिव जी कि सवारी आई,
आई उज्जैन नगरिया
शिव जी कि सवारी आई…..
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile