Chhoti Si Kanya Parvati Bhole Ki Pooja Karti Hai
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है,
भोले की पूजा करती है शिव शंकर को मनाती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है…..
वह फूल बगिया में जाती है डलियां में फूल ले आती है,
फूलों का हार बना कर के शिव को पहनाया करती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है…..
वह गंगा तट पर जाती ही गंगा जल भर ले आती है,
गंगाजल ला करके अपने भोले को खूब चढ़ाती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है…..
वह घिस घिस चंदन लाती थी भोले को तिलक लगाती है,
चंदन का तिलक लगाकर के भोले को खूब सजाती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है…..
वह बागों अंदर जाती थी और बेलपत्र ले आती है,
वह बेलपत्र ले जाकर के भूले को खुश कर देती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है…..
वह गौशाला में जाती थी और गैया का दूध ले आती है,
गैया के दूध को लाकर के भूले स्नान कराती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है…..
खुश होकर शिव वरदान दिया भक्ति का भाग पहचान लिया,
संतो और भक्तों के संग में शिव का गुण गाया करती है,
छोटी सी कन्या पार्वती भोले की पूजा करती है…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile