Mera Ab Kya Hoga Bholenath Beech Budhape Me
मेरा अब क्या होगा भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में,
बीच बुढ़ापे में, बीच बुढ़ापे में,
मेरा अब क्या होगा भोलेनाथ…..
संगमरमर का महल बनाया,
कूलर एसी पंखा लगवाया,
जड़ी शीशम की किवाड़ बीच बुढ़ापे में,
मेरा अब क्या होगा भोलेनाथ….
बेटे का मैंने ब्याह कराया,
बहू बेटों को घर में बिठाया,
अब मेरी खटिया बाहर बीच बुढ़ापे में,
मेरा अब क्या होगा भोलेनाथ….
मेरी पसंद का खाना नहीं मिलता,
जैसा भी मिलता खाना पड़ता,
रोटी ऊपर अचार बीच बुढ़ापे में,
मेरा अब क्या होगा भोलेनाथ…..
बेटा नहीं सुनता बहू नहीं सुनती,
पोतो की मनमर्जी चलती,
मेरा बेटा हुआ गुलाम बीच बुढ़ापे में,
मेरा अब क्या होगा भोलेनाथ…..
हार्ड भी सूखा मेरा मास भी सूखा,
घुटनों का दम मेरा निकला,
मेरा जीना हुआ बेकार बीच बुढ़ापे में,
मेरा अब क्या होगा भोलेनाथ…..
जैसी करनी वैसी भरनी,
आ जाओ अब भोले जी की सरणी,
वही करेंगे बेड़ा पार बीच बुढ़ापे में,
मेरा अब क्या होगा भोलेनाथ….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile