Kaisi Ye Lila Dikhai Bhole Baba
कैसी ये लीला दिखाई भोले बाबा,
हमारी समझ में ना आई भोले बाबा….
माथे पर टीका लाल लाल बिंदिया,
होठों पर लाली लगाई भोले बाबा,
हमारी समझ में ना आई…..
कानों में कुंडल नाक में नथुनिया,
नैनो में कजरा लगाई भोले बाबा,
हमारी समझ में ना आई…..
गले में हरवा बाहों में कंगना,
लाल लाल मेहंदी लगाई भोले बाबा,
हमारी समझ में ना आई…..
कमर करधनिया पैरों में पायलिया,
लाल लाल महावर लगाई भोले बाबा,
हमारी समझ में ना आई…..
तनु पर लहंगा सर पर चुनरिया,
बालों में गजरा लगाई भोले बाबा,
हमारी समझ में ना आई…..
बन के गुजरिया संग में गोरा मैया,
ब्रज गलियों में आए भोले बाबा,
हमारी समझ में ना आई…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile