Dekh Liya Gaura Tere Mayke
सुन गौरा तेरे, मायके का हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल l
देख लिया गौरा तेरे, मायके का हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल ll
पहली बार, भोला गए ससुराल ll
टूटी सी खाट बा पे, फटा हुआ टाट,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल l
देख लिया गौरा तेरे, मायके,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दूजे बार, भोला गए ससुराल ll
लम्बा गिलास बा पे, खाट्टी सी छाछ,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल l
देख लिया गौरा तेरे, मायके,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
तीज़ी बार, भोला गए ससुराल ll
मक्के की रोटी बा पे, सरसों का साग,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल l
देख लिया गौरा ते,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चौथी बार, भोला गए ससुराल ll
बैठे न पास, कोई पूछे ना हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल l
देख लिया गौरा तेरे, मायके,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पांचवीं बार, भोला गए ससुराल l
गौरा ने, भोले को देखा l
इतनी बात, सुनी गौरा ने l
काढ लिया घूंघट, फुलाए लिया गाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल l
देख लिया गौरा तेरे, मायके,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
छठवीं बार, भोला गए ससुराल l
गौरा ने, भोले को देखा l
मांग ली माफ़ी और, जोड़ लिए हाथ,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल l
देख लिया गौरा तेरे, मायके,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile