Parvati Pati Shiv Ji Ki Jai Jai
तेरी ऊँची है शान मेरी बिगड़ी तू जान,
तूँ ही है इस जग का विधाता,
सुन मेरी ये बात बाबा ओ भोलेनाथ,
तू ही पिता ओर तूँ ही मेरी माता….
ओ भोलेनाथ ओ शम्भूनाथ,
मेरे सर पे तेरा हाथ जेसे गौरा तेरे साथ,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय ,
पार्वती पती शिव जी की जय जय…
हिमालय की वादियों मे डेरा तेरा डेरा तेरा ,
तू हे मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
अरे तू है मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा,
तेरे डमरु की जय जय त्रीशूल कि जय जय,
तेरे ऊँचे ऊँचे कैलाशो की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय….
जपता हूँ तेरा नाम ओं भोले सुबह शाम,
ओर जपूँ माला तेरी ओं बाबा तेरी,
तुने डुबती नैया पार लगा दी मेरी तुने मेरी,
तेरे चंदा की जय जय सूरज की जय जय,
तेरे काले काले सर्पों की जय जय,
भोले की जय जय शिव जी की जय जय,
पार्वती पती शिव जी की जय जय….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile