Apni Kripa Ka Vardan Dijiye
अपनी कृपा का भोले वरदान दीजिए,
मुझको अपने चरणों में स्थान दीजिए,
हर के दुख सुखों का मुझे इनाम दीजिए,
मुझको अपने चरणों में स्थान दीजिए,
हर के दुख…..
अहसान आपका कभी ना भूलूं,
राजीव पर इतना अहसान कीजिए,
हर के दुख…..
चरणों में आपके लगादी है अर्जी,
अर्जी पर मेरी प्रभु जी ध्यान दीजिए,
हर के दुख…..
अपनी कृपा का भोले वरदान दीजिए,
मुझको अपने चरणों में स्थान दीजिए,
हर के दुख सुखों का मुझे इनाम दीजिए,
मुझको अपने चरणों में स्थान दीजिए….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile