Jara Damaru Bajao Shiv Shankar
हो जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ,
मैं पूजा करने आई हूँ मैं आरती करने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरे हाथो में चंदन रोली है मैं तिलक लगाने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरे हाथो में दूध का लोटा है मैं तुम्हे नहलाने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ…
मेरे हाथों में बेलपत्री है मैं तुम्हे चढ़ाने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरी हाथों में दीया और बाती है मैं आरती करने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरे हाथों में फल और मेवा है मैं भोग लगाने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरे संग में भक्त ये सारे है मैं दर्शन करने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile