Bholenath Shukriya
भोलेनाथ, भोलेनाथ,
क्या माँगू बाबा तुझसे,
सब कुछ दिया है तूने,
नाम तो मेरा था पर,
सबकुछ किया है तूने,
नादान था मैं अनजाना,
तेरी दुनिया से बाबा बेगाना,
मुझपर रहमो करम कर दिया,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
भोलेनाथ शुक्रिया……
मन में है मंदिर,
मंदिर में मूरत,
मूरत में शिव शंकर,
तेरी सूरत,
मूरत में शिव शंकर जी,
बस तेरी सूरत,
दानी दूजा ना तुझसे मिला,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
भोलेनाथ शुक्रिया…….
तेरा है सारा,
तुझको है अर्पित,
चरणों में तेरे मेरा,
जीवन समर्पित,
चरणों में तेरे मेरा,
जीवन समर्पित,
देदो चरणों में अपने जग़ह,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
भोलेनाथ शुक्रिया…..
भोलेनाथ, भोलेनाथ,
क्या माँगू बाबा तुझसे,
सब कुछ दिया है तूने,
नाम तो मेरा था पर,
सबकुछ किया है तूने,
नादान था मैं अनजाना,
तेरी दुनिया से बाबा बेगाना,
मुझपर रहमो करम कर दिया,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
भोलेनाथ शुक्रिया….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile