Banwa De Bhole Sone Ki Ek Atariya
बनवा दे भोले सोने की एक अटरिया,
तुम तो भोला अस्सी बरस के मेरी बली उमरिया,
बनवा दे भोले सोने की एक अटरिया……..
शिव शंकर ने हुकम किया जब विश्कर्मा बुलवाए,
सोने का तो महल बनाया सोने के खम्ब लगाए ,
इसी सुंदर बनी अटरिया ठहरे नहीं नजरिया,
बनवा दे भोले सोने की एक अटरिया….
महल बना जब सोने का तो हवन यज्ञ करवाया,
रावण जैसा ज्ञानी पंडित पूजन को बुलवाया,
पूजा करते करते पड़ गई रावण की नजरिया,
बनवा दे भोले सोने की एक अटरिया…..
रावण बोला ओ मेरे स्वामी मैं हूं दास तुम्हारा ,
सोने का ये महल आपका लगे बड़ा ही प्यारा,
मुझे दान में देदो भोले सोने की ये अटरिया,
बनवा दे भोले सोने की एक अटरिया….
महल अटारी दान में देकर शिव कैलाश पधारे,
रूंठ के बैठी गौरा मैया शिवजी लगे मनाने,
अपने भाग्य में नहीं है गौरा सोने की अटरिया,
बनवा दे भोले सोने की एक अटरिया…..
शिव शंकर हनुमान बने सीता का पता लगाया,
पूंछ में बैठी गौरा मैया लंका नगर जलाया,
खाख में मिल गई रावण तेरी सोने की अटरिया,
बनवा दे भोले सोने की एक अटरिया…

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile