Jiske Sar Pe Bhole Nath Tera Hath Rahe
मत भागो दौलत के पीछे,
आज इधर है कल उधर जाएगी,
मोहब्बत महाकाल से करो,
ये जिंदिगी सवर जाएगी।
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
उसे दुनिया की ताकत झुकाती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
उसे दुनिया की ताकत झुकाती नहीं….
तू ही कालो का काल है,
ओ महाकाल,
तेरे भक्तो को मौत भी डराती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ……
तेरे आगे किसी का कुछ चलता नहीं,
हाँ हाँ चलता नहीं हो हो चलता नहीं,
जो भी तुमने लिखा है कभी टलता नहीं,
हाँ हाँ टलता नहीं भोले टलता नहीं,
हो तेरे मर्ज़ी के बिन सूरज ढलता नहीं,
महादेव तेरी छाया हो जिसके उपर,
उसे कोई भी चिंता सताती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ…..
देव दानव दोनों तेरा वंदन करे,
हाँ हाँ वंदन करे तेरा वंदन करे,
तीनो लोक तेरा अभिनंदन करे,
अभिनंदन करे ओ अभिनंदन करे,
महा दानी तू ही सबकी झोली भरे,
मांगे पंकज रितेश बाबा देदो आशिस,
तेरी आराधना भी मुझको आती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile