Mahesh Vandana
किस विधि वंदन करू तिहारो ओढरदानी त्रिपुरारी,
बलिहारी बलिहारी जय महेश बलिहारी….
नयन तीन उपवीत भुजंगा, शशि ललाट सोहे सिर गंगा,
मुंड माल गल बिच विराजत महिमा है भारी,
बलिहारी बलिहारी जय महेश बलिहारी…
कर में डमरू त्रिशुल तिहारे, कटी में हर वाघंबर धारे,
उमा सहित हीम शैल विराजत, शोभा है न्यारी,
बलिहारी बलिहारी जय महेश बलिहारी…
पल में प्रभु तुम प्रलयंकर, पल प्रभो सदय उभयंकर,
ऋषी मुनि भेद न पाये तिहारो, हम तो है संसारी,
बलिहारी बलिहारी जय महेश बलिहारी…
अगम निगम तब भेद न जाने, ब्रम्हा विष्णु सदा शिव माने,
देवो के ओ महादेव अब, रक्षा करो हमारी,
बलिहारी बलिहारी जय महेश बलिहारी….
किस विधि वंदन करू तिहारो ओढरदानी त्रिपुरारी,
बलिहारी बलिहारी जय महेश बलिहारी….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile