Bhole Tere Deewane
भोले भोले भोले शंभू शंभू प्यारे,
हम हैं तेरे दीवाने…..
तेरा भेद न जाने कोई,
प्रेम में तेरी दुनिया खोई,
विक्रल अघोरी अवगदनी,
तू ही आदि तू कैलाश,
जट्टा में गंगा,
चरणो में अमृत,
विष पिकार जग तारे…..
भोले भोले भोले शंभू शंभु शभु प्यारे,
हम है तेरे दीवाने……
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारम् भुजगेंद्रहारम्।
सदावसंतं हृदयविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि ।।
भवं भवानीसहितं नमामि
जब शमशानो में नच करो तुम,
भूत प्रेत भी बोलते बम बम,
तेरा रुद्र रूप है महा भयंकर,
मन के भोले है मेरे शंकर,
शीश पे चंदा,
आंधी बुझांगा,
हम भी हैं तेरे दुलारे….
भोले भोले भोले शंभू शंभू प्यारे,
हम हैं तेरे दीवाने……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile