Shiv Mere Ho Gaye
हर हर हर हर शम्भू हर हर हर हर,
हर हर हर हर शम्भू हर हर हर हर….
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
आकाश शिव धरा है शिव,
हर जगह है शिव सारे जहाँ में शिव,
जला शिव की ज्योत्रि ह्रदय कैलाशी हो गया,
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
हर हर हर हर शम्भू……
लोभ छूटा जबसे मेरा मोह छूटा सबसे मेरा,
जबसे शिव को निहारा हुआ जीवन धन्य मेरा,
सूर्य है शिव चन्द्रमा है शिव,
जल भी है शिव हवा भी शिव,
धुप भी शिव अन्न भी है शिव,
जन्म है शिव मृत्यु है शिव,
देख आदित्य तुम्हे मैं तो तुझमे खो गया,
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
हर हर हर हर शम्भू……..
तुम उमापति हो शंकर,
तुम रूद्र रूप हो शंकर,
तुम कैलाश के स्वामी,
तुम महाकालेश्वर शंकरा,
पर्वत में शिव वन में है शिव,
हर घर के बाहर घर में है शिव,
ब्रह्मा भी शिव विष्णु भी शिव,
हर दिल की धड़कन में है शिव,
दूर मैं दुनियादारी से लीन शिव में हो गया,
शिव मेरे हो गए मैं शिव का हो गया,
पाप पुण्य से परे मैं शिव में खो गया,
हर हर हर हर शम्भू……..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile