Mere Shiv Bhagwan De Do Mujhe Vardan
मेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदान,
मैं तो कब से खड़ी हूं हाथ जोड़ के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के….
मेरी बिगड़ी संभाल मैं तो आई तेरे द्वार,
नाता दुनिया से आई मैं तो तोड़ के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के…..
तू है नाथों के नाथ मेरी डोर तेरे हाथ,
झोली भर दे तू मेरी दिल खोल के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के…..
तू है शिव महाकाल भोले मुझको संभाल,
न जा मुझको अकेला तू छोड के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के…..
तू है भोला भंडारी तुझे पूजे दुनिया सारी,
सबको देता है तू तौल तौल के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile