Kripa Bholenath Ki
कर दो कृपा की नजरे हम पे भोलेनाथ जी,
शरण में हम भी खड़े है रख दो सिर पे हाथ जी…..
पीकर विष को तुमने इस जग का कल्याण किया है,
जिसने भी जो मांग लिया उसे पल में दान दिया है,
देखा नहीं दूजा कोई तुमसे दातार जी…..
देवों के भी देव प्रभु तुम महिमा तेरी न्यारी,
तेरे चरणों में झुकती है ये त्रिलोकी सारी,
सुनते हो सबकी ही तुम देते सबका साथ जी…..
भक्ति अर्चन पूजा वंदन प्रभु हमको ना आये,
तुम ही बताओ हे शिव शंकर कैसे तुम्हे रिझाये,
प्रीत की सुनलो विनती सुनलो शंभुनाथ जी……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile