तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं

Tere Damaru Ki Dhun Sunke Main Kashi Nagari Aai Hun

तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं,
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं…..

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी गंगा में नहाने को मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं……

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा को पाने को मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं……

सुना है हमने ओ भोले तेरा काशी में मन्दिर है,
उसी मन्दिर में पूजा को काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं……

Leave a comment