Tin Lok Tripurari Mere Kailash Trishuldhari
तीन लोक त्रिपुरारी मेरे कैलाश त्रिशूलधारी,
इक तेरा भगत और फैन आर्मी, सुन भोले भंडारी…..
हो शिव शम्भु मेरे भोलेनाथ ये चेला तेरा ना माड़ा सै,
भक्ति में है चूर, कड़े भी ये ना हारा सै,
तेरे भक्तो में तेरी शक्ति सै, हो कैलाश डमरूधारी,
इक तेरा भगत और फैन आर्मी, सुन भोले भंडारी…..
सलूट सै उन भाईयो को, जो सीना ताने बॉर्डर पे,
ना देखे कभी और ना डरे आर्डर सै,
थोड़ा ध्यान राखिये भाईआ का, जिसने हिम्मत ना हारी,
इक तेरा भगत और फैन आर्मी, सुन भोले भंडारी…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile