Holi Khel Rahe Bholenath Dekho Gaura Ke Pihar Me
होली खेल रहे भोलेनाथ देखो गौरा के पीहर मे
गौरा की बहन नीराली वो वैष्णो जम्मू वाली
करती रंगो की बरसात देखो गौरा के पीहर मे
होली खेले भोलेनाथ…
गौरा की बहन नीराली वो काली कलकत्ते वाली
वो भींग रही खूद साथ देखो गौरा के पीहर मे
होली खेले भोलेनाथ…
गौरा की बहन नीराली वो ज्वाला हिमाचल वाली
भोले हंस के करते बात देखो गौरा के पीहर मे
होली खेले भोलेनाथ…
गौरा की बहन नीराली वो सीता जनकपुर वाली
होली खेले सारी रात देखो गौरा के पीहर मे
होली खेले भोलेनाथ…
गौरा की बहन नीराली हाजी हरिद्वार वाली
खेले पकड़ पकड़ के हाथ देखो गौरा के पीहर मे
होली खेले भोलेनाथ…
गौरा की बहन नीराली वो नैनिताल वाली
भर रही रंगो की परात देखो गौरा के पीहर मे
होली खेले भोलेनाथ…
गौरा की बहन नीराली वो विंध्याचल वाली
बोली तू डाल मै पात देखो गौरा के पीहर मे
होली खेले भोलेनाथ…
गौरा की बहन नीराली वो तूलसी जी मतवाली
जैसे लहरे हवा के साथ देखो गौरा के पीहर मे
होली खेले भोलेनाथ…

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile