Mope Kripa Karo Mahakal
मोपे कृपा करो महाॅकाल राजा मोपे
कृपा करो महाॅकाल
सब भक्तों की तुम सुनते हो
मोरी अरज भी तुम सुन लीजो
मेरी इतनी सी है फरियाद
मोपे कृपा करो महाॅकाल राजा मोपे
कृपा करो महाॅकाल
दर दर भटका हर पाल रोया
अब तो मुझे अपना लोना शंभु
मेरी इतनी सी है अरदास
मोपे कृपा करो महाॅकाल राजा मोपे
कृपा करो महाॅकाल
उज्जैन नगरी का मैं दीवाना
दिल मेरा चाहे यहाँ हरदम आना।
मुझे अपना बना लोना दास
मोपे कृपा करो महाॅकाल राजा मोपे
कृपा करो महाॅकाल

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile