शम्भू शंकर है मतवाले

Shambhu Sankar Hai Matwale

नंदी पे असवार शंभू शंकर है मतवाले
भूतो के है संग में रहते गले में नाग काले
भस्म रमियाँ भोले के है सारे खेल निराले

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

त्रिलोकी के स्वामी शंकर सबसे बड़े महान
जिनसे चलती सृष्टि सारी अदभुद जिनका ज्ञान
धूनी रमाते भस्म रमाते कर देते कल्याण

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

ब्रह्मा विष्णु पूजे जिनको ऐसे है दरवेश
भाघमभर पहने शिव भोले अलग है जिनका वेश
त्रिनेत्र शिव भोले के है अदबुध जिनका भेष

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

नीलकंठ त्रिपुरारी शंकर तुम हो मणि महेश
विपदा सबकी दूर है करते देवो के महादेव
शिवम भी तेरे गुण है गाए काटो सभी कलेश

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

Leave a comment