मन मे विश्वास है तो आयेगा सांवरा

मन मे विश्वास है तो आयेगा सांवरा भजन श्रद्धा और विश्वास की शक्ति को दर्शाता है। जब भक्त सच्चे मन से श्याम बाबा को पुकारता है, तो सांवरा अवश्य आता है और अपने भक्तों के कष्ट हर लेता है। यह भजन हमें सिखाता है कि जीवन में अगर हमें श्याम जी की कृपा चाहिए, तो सबसे पहले हमें उन पर अटूट विश्वास रखना होगा। जो भी श्याम नाम के सहारे चलता है, वह कभी असफल नहीं होता। आइए, इस भजन को पढ़कर अपने मन में श्याम जी के प्रति अटूट आस्था जगाएं।

Man Me Vishwas Hai To Ayega Sanwara

मन मे विश्वास है, तो आएगा सांवरा
छोड़के बच्चों को कहां जाएगा सांवरा।।
मन मे विश्वास है ……………
सच्चे मन से जो ध्याते हें , श्याम के प्रेमी कहलाते हैं
जब -जब विपदा आती उन पर खाटूवाले खुद आते हें॥
मन मे विश्वास है , तो आएगा सांवरा
छोडके बच्चो को कहां जाएगा सांवरा ।॥
मीरा के मन श्याम समाया , जहर को अमृत पल मे बनाया
याद किया प्रहलाद ने मन से बाल न बांका जग कर पाया॥
मन मे विश्वास है , तो आएगा सांवरा
छोड़के बच्चो को कहां जाएगा सांवरा॥
मन मंदिर मे श्याम बसाने , छोड़दे सब कुछ श्याम हवाले
राज वो नंगे पांव आएगा , जब चाहे आवाज लगाले॥
मन मे विश्वास है, तो आएगा सांवरा
छोडके बच्चो को कहा जाएगा सांवरा॥

खाटू श्याम जी के दरबार में सच्चे मन से की गई प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं जाती। “मन में विश्वास है तो आएगा सांवरा” भजन हमें इस दिव्य सत्य का अनुभव कराता है। श्याम प्रेम और उनकी कृपा का रस और अधिक पाने के लिए पहली नजर में तेरा काम बनेगा, जिसे चाहिए बाबा का खजाना, मेरे श्याम का दरबार, और श्याम कृपा भजन भी पढ़ें और श्याम जी की भक्ति में रम जाएं।

Leave a comment