मेरी जिसके भरोसे चलती जीवन नैया

Meri Jiske Bharose Chalti Jeevan Naiya

मेरी जिसके भरोसे चलती जीवन नैया
कोई और नहीं वो झुँझन वाली मैया,
जिसने थामी पग पग मेरी बहियाँ,
वो दादी मियां
मेरी जिसके भरोसे चलती जीवन नैया

तकलीफ के तूफानों में डोली थी जीवन नाइयाँ,
जिसने आकर के थामा वो थी रानी सती मैया,
मुझे पार लगाए बन कर के खेवइयाँ,
मेरी जिसके भरोसे चलती जीवन नैया

चाहे जो भी हो जाए विश्वाश न टूट पाये,
संकट में इनको पुकारो ये सिंह सवारी आये,
बन जाती रक्शक कर चुनड़ी की छैया दादी मैया,
मेरी जिसके भरोसे चलती जीवन नैया

चरणों से मुझे लगाया माँ अपना मुझे बनाया,
दिन रात तेरे गुण गाऊ इस लायक मुझे बनाया,
सुनील का जीवन उज्वल कर दो मियां ,
मेरी जिसके भरोसे चलती जीवन नैया

Leave a comment