Mandir Me Dat Kar Baithi Bholi Maa Bhawani
मंदिर में डट कर बैठी भोली माँ भवानी,
कोई कहता सेठानी कोई महारानी,
सारी दुनिया में माँ शोर यही है,
तेरे जैसा जग मे कोई और नहीं है,
मंदिर में डट कर बैठी भोली माँ भवानी,
तू ही है पालनहारी तू ही है तरंहारी,
तू ही तो मैया मेरी जिन का आधार है,
तू ही है मेरा सहरा तू ही है मेरा गुजारा,
तेरे भरोसे मैया मेरा परिवार है,
कैसे बुलुगा मैया तेरी मेहरबानी,
कोई कहता सेठानी कोई महारानी,
सारी दुनिया में माँ शोर यही है,
तेरे जैसा जग मे कोई और नहीं है,
मंदिर में डट कर बैठी भोली माँ भवानी,
कलयुग में तू वरदानी तू ही है जग कल्याणी,
ओड ली मैंने तेरे नाम की चुनरियाँ,
अमृत है नाम तुम्हारा भगतो को लागे प्यारा,
चरणों में तेरे बीते मेरी ये उमेरियाँ सौंप दी हाथ में तेरे मैंने जिंदगानी,
कोई कहता सेठानी कोई महारानी,
सारी दुनिया में माँ शोर यही है,
तेरे जैसा जग मे कोई और नहीं है,
मंदिर में डट कर बैठी भोली माँ भवानी,
सारे जग में है चर्चा साँचा है तेरा परचा,
प्राणो से प्यारा दादी मैया तेरा धाम है,
जिस ने भी तुझको धाया उस ने ही तुमको पाया,
साँची साँची कहता ओ मैया तेरा श्याम है,
यु ही नहीं है तेरी दुनिया ये दीवानी
कोई कहता सेठानी कोई महारानी,
सारी दुनिया में माँ शोर यही है,
तेरे जैसा जग मे कोई और नहीं है,
मंदिर में डट कर बैठी भोली माँ भवानी,

मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile