Sun Meri Maiya Jhunjhan Wali
सुन मेरी मैया झुंझन वाली तने आज मैं बोल्यो
हाथ जोड़ कर अर्ज करू थारा दर्शन रा पट खोलो
इक सहारो थारो ऐ दादी और न कोई सहारो,
डगमग डोले जीवन नैया आकर पार उतारो,
सब की सुन ने वाली मैया माहरी भी सुन लीजियो
दरवाजे पे खड़ा उडीको दर्शन म्हाने दीजियो
जग ये केहता मात भवानी लाज बचाने वाली
नव् दुर्गा है रूप तेरा तू काली है मत वाली

मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile