Aaya Hu Dar Tumhare Jane Na De O Pyare
आया हूँ दर तुम्हारे,
जाने ना दे ओ प्यारे,
धुतकारते मुझे वो,
धुतकारते मुझे वो,
जिनका मैं हूँ सगा रे,
आया हूं दर तुम्हारें,
जाने ना दे ओ प्यारे।।
इक बार मेरे बाबा,
किस्मत मेरी संवारो,
सबको तुम्ही ने तारा,
मुझको भी तो निहारो,
कोई नहीं है मेरा,
कोई नहीं है मेरा,
चरणों में दो जगह रे,
आया हूं दर तुम्हारें,
जाने ना दे ओ प्यारे।।
अब तक हर एक पल ये,
रो रो के है निकाला,
क्या चाहता जता दे,
आज भी रुलाया,
बस हार के ही आया,
बस हार के ही आया,
जीत नहीं यहाँ से,
आया हूं दर तुम्हारें,
जाने ना दे ओ प्यारे।।
इस ‘श्याम’ ने तो तुझको,
तेरे नाम से पुकारा,
भक्तों ने जो बताया,
वहीं नाम मैंने गाया,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः,
जपते सभी यहाँ रे,
आया हूं दर तुम्हारें,
जाने ना दे ओ प्यारे।।
आया हूँ दर तुम्हारे,
जाने ना दे ओ प्यारे,
धुतकारते मुझे वो,
धुतकारते मुझे वो,
जिनका मैं हूँ सगा रे,
आया हूं दर तुम्हारें,
जाने ना दे ओ प्यारे।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile