Jagrate Ki Raat Hai Sare Bhakto Ka Bhi Sath Hai Bhajan Lyrics
जगराते की रात है,
सारे भक्तो का भी साथ है,
मैया रानी आएगी,
ये तो पक्की बात है।।
आएगी आएगी आएगी,
मैया आएगी,
शेरो वाली आएगी,
ये तो पक्की बात है।।
लाल चुनरिया लाएंगे,
हम जगराते में आएंगे,
जगराते में आकर के,
मैया के दर्शन पाएंगे,
डरने की क्या बात है,
मैया का सर पे हाथ है,
मैया रानी आएगी,
ये तो पक्की बात है।।
दर पे जो भी आएगा,
वो मन की मुरादे पायेगा,
खाली झोली लाएगा और,
भरकर झोली जायेगा,
देने वाली मात है,
मेरी क्या औकात है,
मैया रानी आएगी,
ये तो पक्की बात है।
ढोल नगाड़ा बाजे रे और,
छोटी छोटी कन्या नाचे रे,
छोटी छोटी कन्या नाचे रे,
मैया को प्यारी लागे है,
मैया का आशीर्वाद है,
‘मनीष’ गाये सारी रात है,
मैया रानी आएगी,
ये तो पक्की बात है।।
जगराते की रात है,
सारे भक्तो का भी साथ है,
मैया रानी आएगी,
ये तो पक्की बात है।।
आएगी आएगी आएगी,
मैया आएगी,
शेरो वाली आएगी,
ये तो पक्की बात है।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏