Nadi Kinare Nariyal Hai Re Bhai Nariyal Hai Re Bhajan Lyrics
नदी किनारे नारियल है रे भाई,
नारियल है रे,
ओ म्हारी कालिका माँ ने काज रे,
भाई नारियल है रे,
नदी किनारे नारियल है रे,
भाई नारियल है रे।।
पहलो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
पहलो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
हो म्हारी कालिका माँ के वास्ते रे,
नवरंगी रे,
नदी किनारे नारियल पेड़ भाई,
भाई नारियल है रे।।
दूजो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
दूजो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
हो म्हारी बहुचर माँ के वास्ते रे,
नवरंगी रे,
नदी किनारे नारियेरी रे भाई,
भाई नारियल है रे।।
तीसरो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
तीसरो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
हो म्हारी अम्बा माँ के वास्ते रे,
नवरंगी रे,
नदी किनारे नारियेरी रे भाई,
भाई नारियल है रे।।
चोथो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
चोथो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
हो म्हारी मेलड़ी माँ के वास्ते रे,
नवरंगी रे,
नदी किनारे नारियेरी रे भाई,
भाई नारियल है रे।।
पांचवो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
पांचवो यो नारियल नवरंगी रे भाई,
नवरंगी रे,
हो म्हारी खोड़ियार माँ के वास्ते रे,
नवरंगी रे,
नदी किनारे नारियेरी रे भाई,
भाई नारियल है रे।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile