तेरे नाम का मेने दीपक जलाया माता रानी भजन लिरिक्स

Tere Naam Ka Maine Deepak Jalaya Mata Rani Bhajan Lyrics

तेरे नाम का मेने दीपक जलाया,
माता रानी तेरे द्वार आया,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
ओ माता रानी तेरे द्वार आया।।

माता करना दया बेटा नादान है,
पूजा भक्ति से तेरी ये अंजान है,
ध्यान तेरा सदा ही जो मेने लगाया,
माता रानी तेरे द्वार आया।।

गम सताए मुझे ये हटा दीजिये,
हर मुसीबत से हमको बचा लीजिये,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
माता रानी तेरे द्वार आया।।

ब्रम्हाणी है तू कमला राणी है तू,
भोले शंकर की पट राणी है तू,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
माता रानी तेरे द्वार आया।।

तेरे नाम का मेने दीपक जलाया,
माता रानी तेरे द्वार आया,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
ओ माता रानी तेरे द्वार आया।।

Leave a comment