Tere Naam Ka Maine Deepak Jalaya Mata Rani Bhajan Lyrics
तेरे नाम का मेने दीपक जलाया,
माता रानी तेरे द्वार आया,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
ओ माता रानी तेरे द्वार आया।।
माता करना दया बेटा नादान है,
पूजा भक्ति से तेरी ये अंजान है,
ध्यान तेरा सदा ही जो मेने लगाया,
माता रानी तेरे द्वार आया।।
गम सताए मुझे ये हटा दीजिये,
हर मुसीबत से हमको बचा लीजिये,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
माता रानी तेरे द्वार आया।।
ब्रम्हाणी है तू कमला राणी है तू,
भोले शंकर की पट राणी है तू,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
माता रानी तेरे द्वार आया।।
तेरे नाम का मेने दीपक जलाया,
माता रानी तेरे द्वार आया,
सुना है नसीबा तूने सबका जगाया,
ओ माता रानी तेरे द्वार आया।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile