Maiya Ji Dena Vardan Ji Hoke Dyavan Karen Ham Tumhara Gungan
मैया जी देना वरदान,
जी होके दयावान,
करें हम तुम्हारा गुणगान,
ना रस्ते से भटके,
किसी को भी ना खटके,
रहे तेरे चरणों में सदा ध्यान।।
तू ज्योता वाली,
जग से निराली,
मूरत तुम्हारी है माँ,
भोली भाली,
धर्म बचाने को,
पाप मिटाने को,
तुम्ही बन जाती हो,
चामुंडा काली,
तेरा दिल सागर है,
ममता का माता,
तेरा चरण पूजता है,
जग का विधाता,
तेरी महिमा है सबसे महान,
मईया जी देना वरदान,
जी होके दयावान,
करें हम तुम्हारा गुणगान,
ना रस्ते से भटके,
किसी को भी ना खटके,
रहे तेरे चरणों में सदा ध्यान।।
राधा भी तुम हो,
सीता भी तुम हो,
तुम्ही महागौरी हो,
शिवानी मैया,
गंगा का रूप तू,
तुलसी स्वरुप तू,
शारदा भी तू ही,
तू भवानी मैया,
कही माता शीतला,
शीतल है छाया,
कहीं महालक्ष्मी,
कहीं महामाया,
तेरी रचना है,
सारा ही जहान,
मैया जी देना वरदान,
जी होके दयावान,
करें हम तुम्हारा गुणगान,
ना रस्ते से भटके,
किसी को भी ना खटके,
रहे तेरे चरणों में सदा ध्यान।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile