Dati Maa Fariyad Sabki Sunegi Bhajan Lyrics
दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।
जन्म के ही गूंगो को बोलते है देखा,
अन्धो को यहाँ आके देखते है देखा,
यहाँ आके तकदीरे पलटा है खाती,
सूखे हुए चेहरों पे हरियाली आती,
बनती किनारा यहाँ खुद मजधार,
पतझड़ में देखि यहाँ हंसती बहार,
दाती माँ फरीयाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।
यहाँ मारी भी चन्दन है बनती,
मैया विष को भी अमृत है करती,
हो जब करिश्मे माँ करती निराले,
रंक बन जाते है महलो वाले,
पूरी सवाली की है हर आस होती,
भागे अँधियारा ऐसी जग ज्योति होती,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
दाती माँ फरीयाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।
दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile