Chandi Ka Jhula Jhul Rahi Jagdambe Mahamaya Bhajan Lyrics
चाँदी का झूला झूल रही,
जगदम्बे महामाया।।
देवता सारे फूल बरसाते,
इन्दर भी तेरे दर दाती,
चरणा नु धोवन आया,
चाँदी का झूला झूल रही,
जगदम्बे महामाया।।
जेदावी तेरे दर आया,
दर पर आके शीश नवाया,
उसने सबकुछ पाया,
चाँदी का झूला झूल रही,
जगदम्बे महामाया।।
उंचिया निबिया चढ़के चढ़ाइया,
दुरो दुरो संग का आइयां,
सबने दर्शन पाया,
चाँदी का झूला झूल रही,
जगदम्बे महामाया।।
चाँदी का झूला झूल रही,
जगदम्बे महामाया।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏