Janam Janam Ka Sath Hai Maa Tera Hamara Bhajan Lyrics
जनम जनम का साथ है,
माँ तेरा हमारा,
माँ तेरा हमारा,
इस झूठी दुनिया में मैया,
तेरा एक सहारा,
जनम जनम का साथ हैं,
माँ तेरा हमारा,
माँ तेरा हमारा।।
आस के पंख लगाकर,
माँ पास तेरे उड़ आऊँ,
रोके चाहे जमाना,
पर मैं रुकने ना पाऊं,
दर्शन तेरा करके,
मिल गया जग ये सारा,
जनम जनम का साथ हैं,
माँ तेरा हमारा,
माँ तेरा हमारा।।
तेरी लगन में मगन रहूं,
मैं तो सांझ सवेरे,
मन में ज्योति जला दो,
हो जाए दूर अंधेरे,
तेरा ही गुण गाउँ दाती,
मैं तो जीवन सारा,
जनम जनम का साथ हैं,
माँ तेरा हमारा,
माँ तेरा हमारा।।
दुनिया मिटाए प्राण मेरे,
पर मैं ना मिटने पाउँ,
तेरी करूँ मैं नौकरी,
बस तेरा ही गुण गाऊँ,
तेरा मिला है प्यार मुझे,
मिल गया जग ये सारा,
जनम जनम का साथ हैं,
माँ तेरा हमारा,
माँ तेरा हमारा।।
जनम जनम का साथ है,
माँ तेरा हमारा,
माँ तेरा हमारा,
इस झूठी दुनिया में मैया,
तेरा एक सहारा,
जनम जनम का साथ हैं,
माँ तेरा हमारा,
माँ तेरा हमारा।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile