Duniya Ke Rang Rup Mien Kyo Ho Gaya Magan Maa Sharda Bhajan
श्लोक –
हे जगत जननी,
भवानी शारदे,
माँ हमें भी ज्ञान का भंडार दे,
तेरे सेवक सुर असुर नर और मुनि,
तेरी सेवा सेवको को तार दे,
मुझको भी चरणों की सेवा में लगा,
माँ मै नहीं कहता मुझे संसार दे।
भूल भूल की भूल भई,
जो मै भुला माँ को,
मै भुला तो भूल भई,
पर तुम मत भूलियो माय।
दुनिया के रंग रूप में,
क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण,
दुनिया के रंग रूप मे,
क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण।।
माँ शारदे का प्यार तू,
दिल में में बसा के देख,
हृदय में माँ की ज्योति जरा,
तू जला के देख,
आती है सारी दुनिया जरा,
तू भी आ के देख,
अर्पण तो कर दे चरणों में,
श्रद्धा के कुछ सुमन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण,
दुनिया के रंग रूप मे,
क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण।।
ये धन ये मोह माया की,
नगरी को छोड़ के,
दुनिया के झूठे नातो से,
मुँह अपना मोड़ के,
आ बैठ माँ के सामने,
हाथ अपने जोड़ के,
लिखा करम ना बदलेगी,
कर ले उसे नमन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण,
दुनिया के रंग रूप मे,
क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण।।
रहता है खोया खोया सा,
क्यों अपने आप में,
यह तन मिला है इसको ना,
कर व्यर्थ पाप में,
जितना बचा है उसको लगा,
माँ के जाप में,
जगरातियो के साथ में,
कर दो घडी भजन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण,
दुनिया के रंग रूप मे,
क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण।।
दुनिया के रंग रूप में,
क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण,
दुनिया के रंग रूप मे,
क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण,
ले पकड़ माँ के चरण।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile